निजामुद्दीन कुरैशी का निधन, मोती डूंगरी कब्रिस्तान में किया सुपुर्दे खाक

liyaquat Ali
4 Min Read

Jaipur News । शहर के विख्यात समाजसेवी, उद्योगपति एवं आँल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निजामुद्दीन कुरैशी( 64) होटल फिरोज का आकस्मिक हार्ट अटैक के कारण शुक्रवार शाम को निधन हो गया। शनिवार की सुबह एमडी रोड स्थित मस्जिद कुरैशियान में नमाज-ए-जनाजा अदा की गई। बाद में उन्हें मोती डूंगरी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

 

इनके निधन से कौमों मिल्लत में शोक की लहर है तथा इनके निधन के कारण हुई क्षति की पूर्ति संभव नहीं है। विभिन्नों लोगों ने इनके निधन की खबर सुनकर दुःख व्यक्त किया तथा अल्लाह तआला से दुआ की है कि मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता करें।

 

निजामुद्दीन कुरैशी अपने पीछे पत्नी, 2 पुत्र, 1 पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोडकर गए है। इनके निधन से जमीयतुल कुरैश के साथ ही जयपुर गोट एण्ड शिप कमीशन एजेंट से जुडे लोगों को गहरा आघात लगा है। उल्लेखनीय है कि निजामुद्दीन कुरैशी जयपुर गोट एण्ड शिप कमीशन एजेंट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष थे।

 

एसोसिएशन को भी इनकी कमी हमेशा अखरेगी। वे कौमों-मिल्लत के कार्यों में हमेशा तत्पर रहते थे तथा उनमें बढ-चढकर हिस्सा लेते थे। इन्होंने कौमों मिल्लत के कई कामों में अहम भूमिका का निःस्वार्थ भाव से निर्वहन किया है। ये कई कौमी व समाजी तंजीमों के जिम्मेदार भी थे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ फलाह व बहबूदी के कामों को अंजाम दिया है।

इन्होंने जताई संवेदना

निजामुद्दीन कुरैशी के निधन पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डाॅ महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान व अमीन कागजी, राजस्थान बोर्ड आँफ मुस्लिम वक्फस के चेयरमैन डाॅ खानू खान बुधवाली,

हाजी सलीमुद्दीन व बशीरूद्दीन कुरैशी मेम्बर, अब्दुल हमीद कुरैशी, साबिर अजमेरी, आँल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रसीडेंट सिराजुद्दीन कुरैशी, जयपुर जामा मस्जिद वक्फ इंतेजामिया कमेटी के सदर नईम कुरैशी,

अ रउफ उर्फ मैन कुरैशी, अब्दुल वाहिद खतरी, महासचिव शौकत कुरैशी, अब्दुल रशीद कुरैशी, जयपुर सदर शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी, सचिव एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम, पप्पू कुरैशी, जमाअत खाना कुरैशियान के सदर अब्दुल हफीज कुरैशी,

सचिव इस्लाम एमडी, पिंक सिटी प्रेस क्लब के डायरेक्टर वसीम अकरम कुरैशी, मुशताक कुरैशी, राजस्थान संगीत एवं नाटक अकादमी के पूर्व चेयरमैन अशोक पांडेय, राजपुताना यूनानी मेडिकल काॅलेज, हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के सचिव जाकिर गुडएज,

प्रशासनिक अधिकारी अनीस अहमद अल्वी, मौलाना अबुल कलाम आजाद फाउण्डेशन के चेयरमैन हबीब खान गारनेट, रफीक गारनेट, मिल्लत ट्रस्ट के चेयरमैन हाफिज मंजूर अली खान, अंजुमन तालीमुल मुसलेमीन के सचिव शब्बीर खान, एडवोकेट अब्दुल सुभान खान,

मंजूर अहमद, यूसुफ कुरैशी, शकूर नकवी, आफाक नकवी, अब्दुल सलाम जौहर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान, मुनव्वर पठान, डाॅ मुनव्वर चौधरी, हाजी वली उर्रहमान, जयपुर मीट मर्चेंट एसोसिएशन के संगठन मंत्री साबिर कुरैशी, संयुक्त सचिव असरार कुरैशी,

प्रतिनिधी सदस्य अब्दुल हमीद कुरैशी उर्फ भैया भाई सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुडे लोगों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

साथ ही परवरदिगार से दुआ की है कि मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम और घर वालों को सब्र ए जमील अता करें।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770