#BOYCOTTPAVITRRISHTA 2 ON TWITTER
टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही अपने नए धारावाहिक पवित्र रिश्ता 2 की शूटिंग शुरू की है।
पवित्र रिश्ता 2 के सेट से बीते दिन कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें अंकिता लोखंडे अपने को-स्टार शहीर शेख के साथ नजर आ रही हैं।
अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता 2 में घरेलू महिला के अवतार में नजर आएंगी। यह धारावाहिक ज़ी टीवी के मशहूर शो पवित्र रिश्ता का सीक्वल है।
अंकिता की काम पर वापसी और इस शो को लेकर फैंस जहां काफी एक्साइटेड और खुश हैं, वहीं सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले इस शो को लेकर काफी नाराज हैं और वे पवित्र रिस्ता 2 का
बहिष्कार करने के साथ ही ट्विटर पर # बॉयकॉटपवित्ररिश्ता2 भी ट्रेंड कर रहे हैं और अंकिता लोखंडे को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे टेलीविजन की दुनिया के सबसे मशहूर कपल में से एक थे।
दोनों की मुलाकात साल 2009 में एकता कपूर की मशहूर धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी।
इस धारावाहिक में सुशांत ने मानव और अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाया था। यह जोड़ी रील के साथ-साथ रियल लाइफ में भी पसंद की जाने लगी।
इस धारावाहिक के सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन छह साल के लम्बे रिलेशनशिप के बाद दोनों अलग हो गए और अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ गए ।
सुशांत का नाम जहां रिया चक्रवर्ती से जुड़ा वहीं अंकिता का नाम विकी जैन से। लेकिन अचानक 14 जून, 2020 को सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर सुसाइड कर लिया।
सुशांत की निधन को एक साल से ज्यादा हो गए है, लेकिन फैंस उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। यहीं कारण है कि सुशांत के फैंस अब पवित्र रिश्ता 2 में अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत की जगह किसी और को नहीं देखना चाहते और इसलिए वह इस शो के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।
इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स अंकिता को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि अंकिता लोखंडे ने उनके पसंदीदा एक्टर यानी सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रोने-धोने का केवल ड्रामा किया था ताकि वह भविष्य में उस ड्रामे को भुना पाएं।
एक्टर के फैंस कह रहे हैं कि पवित्र रिश्ता 2 के साथ अंकिता लोखंडे का जुड़ना इस बात का सबूत है कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का गम नहीं है।’