भरतपुर (राजेन्द्र जती) । भारतीय जनता पार्टी भरतपुर द्वारा प्रबुद्व जन
नागरिक सम्मेलन अध्यक्ष, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग जसवीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी व प्रमुख व्यवसायी काका रघुनाथ सिंह द्वारा की गई। जिसमें समाज के प्रबुद्वजनों के साथ संवाद हो सके जिससे वो हमारी राष्ट्र निर्माण की दृष्टि को जान सके, पहचान सके उसके साथ ही भाजपा संगठन व हमारे नेतृत्व के प्रति विश्वास भरे तथा राज्य व केन्द्र सरकार की समाकारात्मक योजनाओं से जान सकंे। कार्यक्रम का आगाज महात्मा गाॅधी विटनरी काॅलेज आगरा रोड भरतपुर के आॅडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वारा शहर व जिले से सभी जाति धर्म के प्रबुद्व जनों को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया तथा देश में विविधता व विभिन्नता होने के बाद भी एक सोच व एक डोर के साथ आगे बढ सकें तथा देश मे विविधता व विभिन्नताओं को दूर करते हुए देश का प्रत्येक जन व जाति व को नये व सशक्त भारत के निर्माण में सह भागी बन सकें। इस कार्यक्रम में प्रमुख व्यवसायी, शिक्षाविद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख बीना सिंह, शहर के प्रथम नागरिक व मेयरशिवसिंह भोंट, भरतपुर जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह राजावत, पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र जैन, कार्यक्रम संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशउपाध्यक्ष अनुराग गर्ग, प्रकोष्ठ प्रभारी अभयवीर सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक दीपक खण्डेलवाल, चिकित्सा संयोजक पुनीत सिंह, संतोष खण्डेलवाल, प्रदीप शर्मा, अनिल लोहिया, दिनेश खण्डेलवाल, सत्येन्द्र सिंह, संघटन जिला महामंत्री गिरधारी गुप्ता, शिवराज तमरौली, भगवान दास शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ महेन्द्र सिंह व हरीश सैनी आदि लोग उपस्थित थे।
भरतपुर मैं प्रबुद्व जन नागरिक सम्मेलन हुआ
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment