Tonk News। टोंक विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot ) रविवार को दोपहर एक बजे टोंक आएंगे। यह जानकारी युवा नेता हंसराज गाता ने बताया की सचिन पायलटरविवार को दोपहर डेढ़ बजे बमोर गेट स्थित कृषि ऑडिटोरियम में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
दोपहर तीन बजे ग्राम पंचायत बरवास तथा शाम 4 बजे ग्राम पंचायत डारडा हिन्द में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।