पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को टोंक आएंगे

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News। टोंक विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot ) रविवार को दोपहर एक बजे टोंक आएंगे। यह जानकारी युवा नेता हंसराज गाता ने बताया की सचिन पायलटरविवार को  दोपहर डेढ़ बजे बमोर गेट स्थित कृषि ऑडिटोरियम में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

दोपहर तीन बजे ग्राम पंचायत बरवास तथा शाम 4 बजे ग्राम पंचायत डारडा हिन्द में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।