किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लें केन्द्र सरकार: सचिन पायलट

Firoz Usmani
4 Min Read

Tonk News। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोक विधायक  सचिन पायलट ने आज टोंक के दौरे पर रहें जहां आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया, विकास कार्यो का लोकार्पण किया तथा आमजन, किसानों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश-प्रदेश ने अभी कोरोना की दूसरी लहर की भयावता का सामना किया है। आप लोगों के सहयोग से इस विकट परिस्थिति में हमने पीड़ितों की अधिक से अधिक मदद करने का प्रयास किया। सरकारी स्तर पर तथा निजी स्तर पर जहां से भी हो सकी हमने सबकी मदद पहुचाने का प्रयास किया।

इस मंच के माध्यम से मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में पीड़ितों की मदद कर मानवता का धर्म निभाया।
उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना तथा वैक्सीनेषन करवाना ही उपाय है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेषन की दर को जिले में शत-प्रतिषत लाने के लिए हमें वार्ड, गावं-ढाणी स्तर पर जाकर लोगों को प्रेरित करना होगा।
उन्होंने कहा कि विगत् डेढ-दो सालों से कोरोना के चलते विकास कार्यों में कमी आयी है। अर्थव्यवस्था ठप्प हो गयी है।

अब विकास कार्यों में गति लाने की आवष्यकता है। टोंक में विकास कार्यो के लिए संसाधनो की कोई कमी नही आने दी जायेगी।

टोंक में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने से पहले श्री पायलट ने टोंक जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली जिसमें जिला कलक्टर, जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। समीक्षा बैठक में श्री पायलट ने विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट्स ली तथा आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।

इस अवसर पर  पायलट ने अधिकारियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भी तैयारियां करने के निर्दश दिये। साथ ही उन्होंने टोंक में वैक्सीनेषन की दर शत-प्रतिषत करने के लिए आवष्यक कदम उठाने के निर्देष दिये। उन्होंने टोंक में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करवाने तथा पेयजल समस्या निराकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देषित किया।

पायलट ने आज टोंक शहर के कृषि ऑडिटोरियम में तथा ग्राम पंचायत बरवास एवं डारडाहिन्द में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया। जयपुर से टोंक आने पर मार्ग पर जगह-जगह आमजन तथा कार्यकर्ताओं द्वारा  पायलट का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर  पायलट ने निम्नलिखित कार्यों का लोकार्पण किया:-

– टोंक शहर स्थित भूतेश्वर मंदिर के पास, सवाईमाधोपुर रोड़ पर 49.74 लाख रूपये की राशि से निर्मित आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण।

– टोंक शहर स्थित ईदगाह के पास 46.26 लाख रूपये की राशि से निर्मित आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण।

– टोंक शहर स्थित खंगारों की पुलिया के पास, काली पलटन, वार्ड नं. 30 में 44.44 लाख रूपये की राशि से निर्मित आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण।

– टोंक शहर के वार्ड नं. 30 में 26.44 लाख रूपये की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण।

– ग्राम पंचायत डारडाहिन्द में 30 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण।

– ग्राम पंचायत बरवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवास में समग्र शिक्षा योजना अन्तर्गत नाबार्ड द्वारा 20 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से तैयार कक्षा-कक्षों का लोकार्पण।

– ग्राम पंचायत डारडाहिन्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डारडाहिन्द में आरआईडीएफ-25 योजनान्तर्गत 16 लाख रूपये राशि से नव-निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।