डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह की फिल्म त्राहिमाम की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है इस कड़ी में अब फिल्म के गाने में प्रसिद्ध मॉडल और एक्ट्रेस शिवा राणा भी शामिल हो चुकी है.फिल्म के निर्माता सुमेंद्र तिवारी ने बताया कि बहुत जल्द इस गाने को हाई कैनवास पर शूट किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक फिल्म त्राहिमाम में बिग बॉस फेम अर्शी खान, पंकज बेरी, Adi Irani, मुस्ताक खान, राजू खेर सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हैं. अब अभिनेत्री शिवा राणा के आने के बाद फिल्म को एक और खूबसूरत गाना मिलने वाला है. डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह के मुताबिक फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है जल्द ही फिल्म का पोस्टर और फर्स्ट लुक जारी किया जाएगा.
अभिनेत्री शिवा राणा ने बताया कि वे डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह को बहुत दिनों से जानती है. जब उन्होंने फिल्म का गाना उन्हें सुनाया जोकि उन्हें बहुत पसंद आया. फिल्म त्राहिमाम का हिस्सा बनकर उन्हें बहुत खुशी है. शिवा राणा ने बताया कि गाना बहुत ही अच्छा है और उम्मीद है कि दर्शकों को बहुत पसंद आएगा. आपको बता दें कि यह गाना पियूष रंजन द्वारा कंपोज किया गया है.
फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन Origin Pictures लैब द्वारा किया जा रहा है.Origin के प्रबंध निदेशक फहीम आर कुरेशी ने शिवा राणा का आभार व्यक्त किया और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी. आपको बता दें कि फिल्म त्राहिमाम के बाद बैक टू बैक दुष्यंत प्रताप सिंह की फिल्म शतरंज भी रिलीज को लेकर तैयार है इससे पहले वह फिल्म The Hundred Bucks का सफल निर्देशन कर चुके हैं.