जहाजपुर। उपखंड क्षेत्र में दिन-ब-दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और क्षेत्र में आए दिन चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जहां कल देर रात को चोरों ने फिर अपना साहस दिखाते हुए कुराड़िया ग्राम पंचायत के माताजी खेड़ा ग्राम में देर रात को एक मकान पर धावा बोलकर मकान में रखें तीन लाख नगद सहित लाखों के गहने लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार कुराडिया ग्राम में देर रात को राम सिंह पिता रतन लाल मीणा निवासी माताजी का खेड़ा के घर पर देर रात को 12:00 बजे बाद चोर घुस आए और मकान के अंदर घुस कर कमरे में रखी अलमारी में से तीन लाख रुपए नगद 2 जोड़ी चांदी की कड़ियां दो सोने की झुमरिया दो नाक की बाली 3 जोड़ी चांदी के पायल एक 1 किलो की चांदी की कड़ियां एक सोने की अंगूठी सोने की चैन सहित लाखों का माल लेकर फरार हो गए।
माताजी का खेड़ा ग्राम में हुई लाखों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया ।सूचना पर जहाजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पर्चा बना कर मामले की जांच शुरू कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।