जम्मू (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (corona virus ) के 140 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान तीन संक्रमितों ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया।
आज आए ताजा मामलों में से जम्मू संभाग और कश्मीर घाटी से 70-70 मामले सामने आए हैं, जिससे जम्मू-कश्मीर में संक्रमण की कुल संख्या 321865 हो गई है।
मंगलवार को आए कुल मामलों में से श्रीनगर में 21 मामले, बारामूला 7, बडगाम 5, पुलवामा 4, कुपवाड़ा 15, अनंतनाग 2, बांदीपोरा 4, गांदरबल 9, कुलगाम 2, शोपियां 1, जम्मू 11, उधमपुर 3, राजौरी 19, डोडा 15, कठुआ 1, सांबा 1, किश्तवाड़ 2, पुंछ 2, रामबन 5 और रियासी में 12 मामले दर्ज किए गए हैं।
कोरोना वायरस के कारण आज हुई तीनों मौतें जम्मू संभाग से हैं। प्रदेश में अब तक कुल मौतें 4384 हुई हैं जिसमें जम्मू संभाग में 2147 जबकि कश्मीर संभाग में 2237 मौते हुई हैं।