लड़की बता अश्लील वीडियो दिखा न्यूड वीडियों बना कर ठगी करने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह पकड़ा, सभी लड़के 15 करोड़ ठग चुके

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Alwar News।राजस्थान सहित अन्य राज्यों के कई लोगों को मोबाइल पर लड़की बनकर चैट का अश्लील वीडियो दिखाकर और उसे उत्तेजित कर उसे न्यूड कर वीडियो कॉलिंग करा कर स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने वाले अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के आठ जनों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक लग्जरी कार 12 मोबाइल 3 एटीएम कार्ड और करीब दो लाख की नदी बरामद की है प्रारंभिक पूछताछ में इस गिरोह ने अब तक करीब 15 करोड़ की ठगी करना स्वीकार किया है

अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 1 अगस्त को दीवान जगबीर को मुखबिर से सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि एक युवक लड़की बनकर वीडियो चैट करता है।

फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम ऐंठता है। इसके बाद पुलिस ने सिपाही इमरान को बोगस ग्राहक बनाया। फिर ठगी करने वाले ने सिपाही इमरान से भी 10 हजार रुपए मांगे। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस इन ठगों को पकड़ने के लिए कोशिश शुरू कर दी।

पुलिस ने तकनीकी सेल की सहायता से अलवर शहर के रूपबास के पास एक कार को रोका। जिसमें बैठे साजिद का मोबाइल चेक किया तो इमरान के साथ की चैटिंग का वीडियो मिल गया। अन्य कई वीडियो भी मिले। फिर पुलिस ने उसके बगल में बैठे असफाक खान और तीसरे राशिद को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह आए गिरफ्त में

अलवर शहर में पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 5 अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया। जो अलग-अलग जगहों पर इसी तरह ठगी करने में लगे थे। पुलिस ने बताया कि अब तक गफरुद्दीन ​​​​​​, सैफअली ​​​​​​, ​अकरम, मोइन खान, मोइन इरफान खान, साजिद ​​​​​​​धोला, राशिद और असफाक उर्फ कुन्ना को गिरफ्तार किया।

अमरीका में NRI को भी ठगा

इस गिरोह ने अमेरिका के टेक्सास शहर में रह रहे एक NRI से भी करीब डेढ़ लाख रुपए ठगे। उसका भी न्यूड वीडियो बना लिया था। ठगी के बावजूद भी रकम मांगी जा रही थी। इनके पकड़े जाने के बाद टेक्सास शहर के व्यक्ति ने वीडियो के जरिए अलवर पुलिस को धन्यवाद दिया है। जिसने पहले भी पुलिस को शिकायत दी थी।

इस गांव के 80% युवा कर रहे है ग्रुप बना ठगी

दौसा के कोट व शास्त्री नगर जयपुर के आरोपियों ने बताया कि अब तक करीब 15 करोड़ रुपए बैंकों से निकाल चुके हैं। यह सारा पैसा ठगी का है। यह गिरोह पैसे निकालने का काम करने के अलावा फर्जी सिम व बैंक खाते भी खुलाता था। खास बात यह है कि इसमें एक दो ट्रक ड्राइवर हैं।

ज्यादातर 10वीं और 12वीं पढ़े लिखे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने बताया कि कोट गांव के 80 प्रतिशत युवा ठगी करने में लगे हैं। वे अलग-अलग ग्रुप बनाकर इसी काम में लगे हैं।

ऐसे करते थे सेक्सटॉर्शन

गिरोह में शामिल लड़के पहले लड़कियों के नाम पर लोगों से सोशल मीडिया के जरिए मैसेज कर दोस्ती करते थे। उनसे रोज बातें कर अच्छी दोस्ती करते थे। फिर वीडियो कॉल करते थे।

वीडियो कॉल करते वक्त आरोपी अपना चेहरा न दिखाकर अश्लील वीडियो सामने वाले व्यक्ति को दिखाते थे। साथ ही स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते थे। फिर मैसेज कर ब्लैकमेल किया जाता था।

एस पी ने बताया की इनके पास से जब तक किए गए मोबाइल में सामने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बने फोन पर गूगल पर पेटीएम और फेसबुक अकाउंट विभिन्न नामों से बने हुए हैं जिन पर महिलाओं की डीपी लगी हुई है।

 

आठों आरोपी दौसा के कोट गांव व जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले हैं। यह गिरोह फर्जी बैंक खाते और फर्जी मोबाइल सिम जुटाने के अलावा ठगी के रुपए एटीएम से निकालने तक का काम करता था । गिरोह से पूछताछ जारी है जिनसे और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम