पंजाब सरकार देगीं पंजाब के खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ के पुरस्कार की घोषणा

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

चंडीगढ़। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) द्वारा इतिहास रचते हुए जर्मनी की मजबूत टीम को 5-4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीतने (win bronze medal) पर पंजाब के खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी (Punjab Sports and Youth Services Minister Rana Gurmit Singh Sodhi) ने ऐलान किया कि पंजाब सरकार (Punjab Government) इस टीम में शामिल राज्य के प्रत्येक हॉकी खिलाड़ी (every hockey player) को 1-1 करोड़ रुपए की नकद राशि (Cash amount of Rs 1-1 crore) के साथ सम्मानित करेगी।

भारत की शानदार जीत पर खेल मंत्री ने ट्वीट किया, “भारतीय हॉकी के इस ऐतिहासिक दिन पर मैं पंजाब के खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए के नकद पुरुस्कार का ऐलान करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। हम ओलंपिक्स में कड़ी मेहनत के साथ प्राप्त किए गए पदक का जश्न मनाने के लिए आपकी वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यह एक कड़ा और रोचक मुकाबला था। हमारे लड़कों ने यह टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में कर दिखाया है और 41 सालों के बाद ओलंपिक पदक देश की झोली में डाला है। पूरे देश और राज्य को टीम की इस शानदार जीत पर गर्व है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.