जहाजपुर (आज़ाद नेब) विधायक गोपीचन्द मीणा ने ग्राम पंचायत कुराडिया का दौरा कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी।
सार्वजनिक स्थान खोखरिया माताजी मंदिर परिसर में उपस्थित जनसमूह ने विधायक मीणा के समक्ष सार्वजनिक पार्क की चारदीवारी के ऊँचाईकरण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुराडिया के जर्जर भवन के नवीन निर्माण एवं धाधोला चौराहे से कुराडिया ग्राम तक सड़क के नवीनीकरण की मांग की।
विधायक मीणा ने उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाया कि आगामी समय मे अति आवश्यक को प्राथमिकता प्रदान करते हुए समस्त कार्यो को नियमानुसार पूर्ण करने हेतु संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए जाएंगे।
कुराडिया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक मीणा ने जनभावनाओं के अनुरूप खोखरिया माताजी के मंदिर के समीप स्थित सार्वजनिक स्थान पर सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य हेतु विधायक कोष से 6 लाख की घोषणा की।
इस दौरान विधायक मीणा के साथ कुराडिया ग्राम पंचायत सरपंच अजित मीणा, पूर्व सरपंच एडवोकेट सुरेश मेघवंशी, पूर्व सरपंच रामदयाल मीणा, पूर्व उप सरपंच फूँदीलाल मीणा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।