Tonk News। सिविल लाइन में चल रहे अवैध निर्माण पर नगर परिषद ने सोमवार शाम कार्रवाई करते निर्माण सामग्री के उपकरण जब्त किए हैं। नगर परिषद के जीएलओ विशाल चौधरी ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में कृषि भूमि पर अवैध आवासीय व कॉमर्सियल निर्माण चल रहा था।
नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने निर्माण सम्बन्धित कागज मांगे। इस पर निर्माणाकर्ता अभयमल बम पुत्र रतनलाल के पास अनुमति का पत्र नहीं मिला।
इस पर नगर परिषद निर्माण सामग्री का मिक्सर मशीन, ढोल आदि सामान जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के सुभाष, अजय, सीताराम आदि मौजूद थे।