पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए झालावाड़ जार इकाई ने दिया मुख्यमंत्री के नाम विधायक मेघवाल को ज्ञापन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jhalawar News/(भंवर सिंह कुशवाह)/ राज्य में आए दिन पत्रकारों से हो रही मारपीट व हत्या की घटनाओं को लेकर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार)झालावाड़ जिला इकाई ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम डग विधायक कालूराम मेघवाल को ज्ञापन दिया।पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पत्रकारिता संविधान में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है लेकिन आज इसकी अस्मिता खतरे में है।

आए दिन पत्रकारों पर अवैध धंधे करने वाले माफिया लोग हमले करवाते है क्योंकि पत्रकार निष्पक्ष व निर्भीक खबरें लगाते हैं और इससे बौखलाकर अवैध धंधे करने वाले लोग पत्रकारों से मारपीट करते हैं और ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही है।

जार ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि अगले महीने सितम्बर में चालू होने वाले विधानसभा में मानसून सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पेश कर राज्य में इसे लागू किया जाए।जार की मांग पर विधायक कालूराम मेघवाल ने पत्रकारों के हित में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर जार जिलाध्यक्ष भवँर सिंह कुशवाहा,संरक्षक रणवीर सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष तूफान सिंह चौहान,मीडिया प्रभारी हेमंत जायसवाल, जिला सदस्य राहुल रावल,तहसील अध्यक्ष दिलीप श्रंगी,नगर अध्यक्ष लोकेश मकवाना, उपाध्यक्ष वसीम अकरम, प्रवक्ता किशोर तँवर ,राजू वर्मा और चन्द्रप्रकाश यादव आदि जार के पत्रकार मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम