कंगना रनौत ने की शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म ‘शेरशाह’ की जमकर तारीफ़ 

Sameer Ur Rehman
3 Min Read
File Photo - Captain Vikram Batra

फिल्ममेकर करण जौहर (Kangana Ranaut ) संग विवादों के बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Filmmaker Karan Johar ) ने धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के बैनर तले बनी शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की बायोपिक ‘शेरशाह’ (Sher Shah) की जमकर तारीफ़ की है।

Captain Vikram Batra Biography In English, Story, Kargil War, Quotes Movie, Death Anniversary, Sacrifice Day, Essay,

इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) का किरदार निभाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ( actor siddharth malhotra) की भी तारीफ की है।  गुरुवार को कंगना ने फिल्म शेरशाह को लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट साझा की हैं, जिनको लेकर वह चर्चा में आ गई हैं।

अपनी पहली पोस्ट में कंगना ने कैप्टन बत्रा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा-‘देश के हीरो विक्रम बत्रा हिमाचल के पालमपुर के थे, जो बहुत लोकप्रिय और साहसी सैनिक थे। जब उनका निधन हुआ तो सभी का दिल टूट गए थे। मैं तब बच्ची थी, मुझे याद है कि कई दिनों तक मैं दुखी रही थी।’

वहीं कंगना ने अपने दूसरे पोस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ करते हुए लिखा- ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा, क्या शानदार श्रद्धांजलि है.. पूरी टीम को बधाई। ये एक बड़ी जिम्मेदारी थी और आप सभी ने इसे बखूबी निभाया।’

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ ओटीटी प्लेटफार्म एमाजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है।फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में हैं।वहीं फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं। फैंस इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस फिल्म एवं फिल्म के किरदारों की काफी सराहना हो रही हैं।

उल्लेखनीय है, कारगिल हीरो विक्रम बत्रा ने 24 साल की उम्र में कारगिल की चोटी प्वाइंट-5140 पर फतेह करने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में विक्रम बत्रा की बहादुरी की गाथा को बखूबी पेश किया जायेगा। फिल्म ‘शेरशाह’ के निर्देशक विष्णु वर्धन है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/