जहाजपुर (आज़ाद नेब) आज फिर तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत ने अवैध बजरी पर लगाम कसते हुए लीज से भर कर जा रहे ओवरलोड दो ट्रेलर को नेशनल हाईवे 184D पर स्थित गांव धोड के समीप से जब्त किए।
गौरतलब है कि 28 अगस्त को उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने भी लीज से ओवरलोड बजरी भरकर निकल रहे दो ट्रेलरों को जब्त किया था।
लीज से ओवरलोड बजरी परिवहन लेकर मिडिया कई मर्तबा प्रशासन को खबरें चला कर चेता दिया था। बजरी की लीज में नियमों को ताक में रखते हुए रोजाना ओवरलोड बजरी से भरे वाहन खुलेआम निकल रहे हैं।
लीज धारक राजस्थान अप्रधान खनिज अधिनियम 2017 की सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है। लाखों रुपए की राजस्व की चोरी कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा लीज से निकल रहे बजरी के ओवरलोड वाहनों पर फोरी कार्रवाई कर पल्ला झाड़ते नजर आते है।