पीपलू (ओपी शर्मा) ।उपखंड के बरौनी थाना क्षेत्र के नाहरवाड़ी मोड के समीप अल्टो कार में सवार 2 जनों के साथ मारपीट करने , मोबाइल व रूपए पैसे लूटने का मामला संज्ञान मे आया है।
पीड़ितों ने बरौनी थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है और न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित के परिजन रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि कालू,सत्यनारायण शिवाड़ से आते वक्त गांव नाहरवाडी मोड पर बदमाशों ने उनकी कार के आगे बोलेरो कार रोक दी और बजरी माफिया का आरोप लगाने लगें व खेतों में ले जाकर मारपीट शुरू कर दी।
जिसमें जिसमें कालू, सत्यनारायण निवासी मंडालिया मेंदा चाकसू जयपुर घायल हो गए घायलों ने घर पर पहुंचकर अपनी व्यथा परिजनों को सुनाई उसके बाद परिजनों ने बरौनी थाने मे पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।