जहाजपुर (आज़ाद नेब) गाय को बचाने के चक्कर में मारुति ईको कार खड़े ट्रक से जा टकराई जिसमें सवार व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।
थानाधिकारी छोटू लाल ने बताया कि शक्करगढ़ टोल नाके के समीप ईको कार खड़े ट्रक से जा टकराई जिसमें सवार राकेश शर्मा निवासी गुलाबपुरा देवलिया गांव गंभीर घायल हो गया।
सूचना पर शक्करगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और NHAI की एंबुलेंस गंभीर घायल को जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां घायल का प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं घटना में खुशबू शर्मा व उनका 8 वर्षीय पुत्र ध्रुव शर्मा व 3 माह की आव्या शर्मा दुर्घटना में बाल-बाल बचे गए।
घायल शर्मा की पत्नी खुशबू शर्मा ने बताया कि व अपने गांव देवलिया से रीट परीक्षा देने के लिए कोटा जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही दुर्घटना हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।