जहाजपुर (आज़ाद नेब) राजीव गाँधी सेवा केन्द्र का ताला तोड़कर इन्वेटर की तीन बेट्रीया एबं दो प्रिन्टर एवं एस्टीमेट की दो फाईलें ले गए चोर।
यह मामला है धौड़ पंचायत का पंचायत के विकास अधिकारी हजारी लाल ने जहाजपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा कि 27-09-21 को राजीव गांधी सेवा केन्द्र सांय 6 बजे बन्द करके गया था। 29-09-21 प्रात 9-20 बजे सरपंच शिवराज मीणा का मुझे फोन आया की पंचायत में चोरी हो गई है।
इसके बाद पंचायत में आने पर ज्ञात हुआ की राजीव गाँधी सेवा केन्द्र का ताला टूटा हुआ था राजीव गांधी सेवा केन्द्र के कमरों में इन्वेटर की तीन बेट्रीया एबं दो प्रिन्टर एवं एस्टीमेट की दो फाईलें गायब थी एक बेट्री पंचायत द्वारा खरीदी गई थी जिसका बिल क्रमांक 185 दिनांक 25-08-21 त्रिवेणी बेट्री बक्स देवली रोड जहाजपुर प्रति सलग्न है ।
दो बेट्रीया राजनेट ब्रोडबेन्ड की थी तथा प्रिन्टर महात्मा गांधी नरेगा का था एक प्रिन्टर ई मित्र अशोक मीणा का था एस्टीमेट फायले 1 दून्दा जी से मामा देव तक सीसी रोड नरेगा कार्य 2 रामदेव मन्दिर से घाटाराणी माता तक सीसी रोड नरेगा कार्य राजीव गांधी सेवा केन्द्र में चोरी हो गई।
पुलिस ने मामला अपराध धारा 457,380 भादस का घटित होना पाया। तफ्तीश सब इंस्पेक्टर सरवर खान के जिम्मे की गई।