जहाजपुर (आज़ाद नेब) राज्य सरकार द्वारा किसानो एंव ग्रामीणो की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने हेतु चलाये जा रहें प्रशासन गांवो के संग अभियान -2021 के तहत आज ग्राम पंचायत भरणी कला मे शिविर आयोजित किया गया । शिविर में कई ग्रामीणों द्वारा अपने परिजनो की वर्षो पूर्व मृत्यु हो जाने के बाद से लंबित चल रहे बंटवारा करवाने की प्रार्थना की।
शिविर प्रभारी दामोदर सिंह ने मौके पर ही तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत एवं राजस्व टीम से जांच करवाकर सभी परिजनो की समझाइश करवाकर पांच परिवारों का बंटवारा करवाया।
शिविर प्रभारी दामोदर सिंह ने बताया कि अभियान में गलकू देवी बलाई ने अपना प्रार्थना पत्र देकर बताया की मेरे पुत्र की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व हो गई थी तथा पुत्र वधु भी तीन वर्ष पूर्व ही नाता विवाह कर लिया गया जिसके दो संतान है। मुझे उनके पालन पोषण व पढाई करवाने के लिए राज्य सरकार से कोई लाभ नही मिल रहा है। समाज कल्याण विभाग से मौके पर जांच करवाकर प्रार्थीया की पुत्रवधु के नाता विवाह प्रमाण पत्र मौके पर ही बनवाकर पालनहार योजना का लाभ दिलवाया।