जहाजपुर (आज़ाद नेब) जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते ने क्षेत्र में फाऊंडेशन फॉर इकोलॉजिकल भीलवाड़ा द्वारा करवाए गए चारागाह विकास कार्य एवं मृदा व जल संरक्षण कार्य का निरीक्षण ग्राम पंचायत धौड़ के राजस्व ग्राम गोगा का खेड़ा में किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत, चारागाह विकास समिति व ग्रामवासियों द्वारा किए गए कार्यों की जिला कलेक्टर ने सराहना की। ओर चारागाह विकास कार्य एवं मृदा व जल संरक्षण अलग अलग पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से करवाकर ज़मीनी जल स्तर बढ़ाने, भूमि को उपजाऊ बनाने, पड़त पड़ी भूमि पर चारागाह विकास का विकास करने की बात कही।
इस दौरान फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी शांतनु, राजेश टेटे, कुलदीप सिंह, परमेश्वर लाल, मनोज मीणा, सुनील कुमार,शक्करगढ़ के पूर्व सरपंच किशोर शर्मा एवं सरपंच शिवराज मीणा, पूर्व सरपंच संता देवी मीणा समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।