जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध बजरी खनन व परिवहन को रोकने के लिए पुलिस ने बजरी चोरों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए लगातार कार्यवाही कर रही है आज अवैध बजरी परिवहन करते चार ट्रैक्टर एवं रैकी करते हुए चार जनों सहित एक बोलेरो कार एवं दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि विगत कुछ समय से यह सूचना मिल रही थी कि बनास नदी के पेटे से विभिन्न बजरी चोर अवैध रूप से ट्रेक्टर के जरिये अवैध बजरी परिहवन कर राजस्व की हानि कर रहे तथा बनास नदी का प्राकृतिक स्वरूप नष्ट कर रहे थे। जिनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू द्वारा वृताधिकारी महावीर शर्मा के निर्देशन में एक टीम गठित की गई उक्त गठित टीम द्वारा आज कार्यवाही करते हुए दौराने गस्त गोरमगढ़ के पास अवैध बजरी परिवहन करते हुए चार ट्रेक्टरों डिटेन किया।
तथा उक्त परिवहन को सुगम बनाने में सहायता करने चार लोगो को छीतर लाल मीणा, महावीर मीणा, मनोज मीणा, प्रवीण मीणा शांति भंग में गिरफ्तार किया गया और दो मोटरसाईकिल तथा एक बोलेरो को जब्त किया गया अवैध बजरी परिहवन के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।