जहाजपुर(आज़ाद नेब) अमरगढ़ में चल रहे चिरंजीवी योजना शिविर के दौरान प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महावीर जैन समय पर नाश्ता ना मिलने से हंगामा करने लगे जो करीब 3 घंटे तक चला।

जानकारी के मुताबिक शिविर में नाश्ता समय पर नहीं आने से डॉक्टर जैन बिगड़ गए ओर शराब के नशे चूर अनाप-शनाप बीसीएमओ गोयल पर आरोप जड़ने लगे।
हंगामे से परेशान होकर स्टाफ कर्मियो ने सीएमएचओ को शिकायत की जिस पर सीएमएचओ मुश्ताक खान ने बीसीएमओ जे पी गोयल को डाक्टर की मेडिकल जांच के लिए कहा बीसीएमओ ने कैंप स्थल पर आकर देखा तो डॉ महावीर जैन हंगामा कर रहे थे इस पर बीसीएमओ गोयल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर मेडिकल जांच कराने को कहा बीसीएमओ ने मौके पर ही डॉक्टर्स टीम गठित कर मेडिकल करवाना चाहा पर डॉक्टर जैन ने मेडिकल जांच के किए रक्त सैंपल देने के लिए मना कर दिया। डॉक्टर जैन आनाकानी करते रहे ओर वहां से फरार होने लगे मजबूरन पुलिस ने खजूरी चिकित्सालय में लाकर मेडिकल करवाया।
गौरतलब है कि पूर्व में भी डाक्टर जैन को एपीओ किया गया था। इसके अलावा शराब पीकर डिलीवरी रूम में महिलाओं के समक्ष जाने पर ऐतराज जताते हुए कई मर्तबा लोगों ने उच्च अधिकारीयों को शिकायत भी की थी।