जहाजपुर(आज़ाद नेब) चिकित्सालय में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महावीर जैन को चिरंजीवी शिविर में हंगामे का दोषी मानते हुए सीएमएचओ डॉक्टर मुस्ताक खान ने एक आदेश निकाल कर एपीओ किया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को अमरगढ़ ग्राम में चल रहे चिरंजीवी योजना शिविर के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महावीर जैन नशे में धुत होकर समय पर नाश्ता ना मिलने से हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए शिविर में आए लोगों को शिविर का लाभ नहीं ले पाए। मिडिया में खबरें चलने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ महावीर जैन को एपीओ कर दिया। कुछ महीनों पूर्व में भी डाक्टर जैन को शराब पीकर डिलीवरी रूम में महिलाओं के समक्ष जाने पर भी एपीओ किया गया था।