शिक्षा विभाग– पूर्व सी एम वसुंधरा राजे के क्षेत्र मे सरकारी स्कूल की शिक्षिका से दुष्कर्म

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

झालावाड/ राजस्थान मे महिलाओं और युवतियों व बालिकाओं पर अत्याचार तथा गैंगरेप और रेप की घटनाएं लगातार हो रही है ।।अवलर के बाद भीलवाडा मे मूक बघिर से गैंगरेप की घटना के बाद अब पूर्व सीएम राजे के विधानसभा क्षेत्र मे एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका से दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है ।

पुलिस के अनुसार झालावाड जिले के रायपुर थाना क्षेत्र निवासी एक सरकारी स्कूल मे शिक्षिका को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर जबरन शादी करने का दबाब यूवक बूंदू खां द्वारा बनाया जा रहा है । यह पूरा मामला फेसबुक पर दोस्ती से शुरू हुआ शिक्षिक की फेसबुक पर कुछ साल पहले बूंदी जिले के इंदरगढ़ कस्बे के रहने वाले बुंदू खां पुत्र कल्लू खा से दोस्ती हुई थी।

तीन-चार वर्षों से दोनों एक दूसरे से लगातार फोन पर व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे थे, ऐसे में शिक्षिका बुंदू पर भरोसा करने लगी। इस दौरान दोनों की मुलाकाते हुई तो युवक ने शिक्षिका से धोखे से कुछ आपत्तिजनक फोटो ले लिए और इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे मिलने के लिए झालावाड़ के एक लॉज में बुला लिया।

जहां उसने शिक्षिका पर आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने का दबाव बनाकर दुष्कर्म भी कर लिया और आरोपी ने इस दुष्कर्म का भी वीडियो बना लिया। आरोपी युवक दबाव बनाकर बीते 2 वर्षों में महिला शिक्षिका के साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है।

अब आरोपी इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शिक्षिका पर जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा है। आरोपी को शिक्षिका ने कई बार समझाया और आग्रह भी किया, लेकिन वह नहीं माना, तो शिक्षिका ने पुलिस की मदद ली।

पीड़िता महिला शिक्षिका रायपुर थाने पहुंची, तो पुलिस जीरो नंबरी एफ आई आर दर्ज कर प्रकरण महिला थाने को स्थानांतरित कर दिया। महिला थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 383, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच कोतवाली सीआई बलबीर सिंह को दी गई है l

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम