नारकोटिक्स टीम का मकान पर छापा, बड़ी मात्रा में अफीम व डोडा मिला

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चित्तौडगढ/ नारकोटिक्स विभाग की मध्य प्रदेश इकाई की टीम ने आज जिले के निंबाड़ा उपखंड क्षेत्र के श्रीपुरा तहसील में स्थित एक मकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में काला सोना अर्थात अफीम और अफीम डोडा चूरा बरामद किया है।

नारकोटिक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार नारकोटिस कमिश्नर राजेश ऐप डाबरे ने सीबीएन की फील्ड इकाइयों को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए एक विशेष डक्ट विरोधी अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए थे ।

इसी दिशा निर्देश की पालना में नारकोटिक्स ब्यूरो की मध्यप्रदेश इकाई को विशिष्ट गुप्त गुप्त चर से सूचना मिली थी कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाड़ा उपखंड के शिवपुरा तहसील में एक मकान में बड़ी मात्रा में अफीम व डोडा चूरा पड़ा है।

इस सूचना पर टीम ने मकान पर छापा मारा और तलाशी ली तलाशी के दौरान टीम को 16 किलो अफीम तथा 34 बोरियों भूसे की बोरियों में भरा हुआ अफीम डोडा चूरा जो करीब 600 किलो निकला तथा ढाई लाख रुपए नकद मिले ।

जिन्हें टीम ने जप्त कर लिए मौके पर टीम को एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी मिली जिसमें उक्त माल भरकर परिवहन किया जाना था वीरों की टीम ने वहां मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है तथा खबर लिखे जाने तक जांच कार्रवाई जारी थी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम