सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर दो पर काला खेत के नजदीक आज दो बाघों के बीच हुई जबरदस्त संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है । वन विभाग के सूत्रों की माने तो टाईगर T60 के मेल शावक और T39 की फीमेल शावक के बीच यह रोमांचक संघर्ष हुआ था । दोनों टाइगरों की जबरदस्त फाइटिंग और दहाड़ से एक बारगी तो आसपास का वनक्षेत्र गूंज उठा । पार्क भ्रमण कर रहे पर्यटक भी टाइगरों के बीच जबरदस्त संघर्ष को देख कर रोमांचित हो उठे । दोनों टाइगरों की फाइटिंग इतनी जबरदस्त थी की फाइटिंग के दौरान बाघों द्वारा की जा रही दहाड़ से एक बार तो पर्यटक भी सहम गए ।
मेल शावक ने मादा शावक को पछाड़ दिया और मादा शावक दुम दबाकर भाग निकली दोनों बाघों की लड़ाई के बीच जो दिलचस्प नजारा पर्यटकों ने देखा वह शायद अविस्मरणीय समय था ऐसी बाघों की लड़ाई रणथंभौर नेशनल पार्क में कभी कभार ही देखने को मिलती है । नजारा था रविवार दोपहर बाद रणथंबोर नेशनल पार्क के जोन नंबर 2 का जहां पर मेल और फीमेल यंग टाइगरों के बीच इस तरह की जबरदस्त फाइट देखने को मिली हालांकि दोनों टाइगरों के बीच हुई इस फाइटिंग का कोई कारण समझ नहीं आ रहा है।