जैसलमेर/ हरियाणा के फतेहाबाद क्षेत्र के गुना थानां अन्तर्गत गांव के सरपंच पुत्र व इंडियन लोक दल नेता
की लाश जेसलमेर के नोख थानां अंर्तगत इंदिरा गाँधी नहर में मिली । उक्त युवक की हत्या कर शव पर 20 किलो का लोहे का बाट बांधकर नहर में बहा दिया गया था।
इंदिरा नहर मे एक लाश मिली जिसके हाथ मे गुदे हुए टेटू जिस पर स्टाइलिश अंग्रेजी में मॉम्म डेड लिखा था से इसकी पहचान हरियाणा के फतेहाबाद के विनीत विश्नोई के रूप में होने के बाद मृतक के रिश्तेदार व हरियाणा से गुना थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर नोख थाना पुलिस ने परिजनो के सुपुर्द किया। मृतक इंडियन नेशनल लोक दल पार्टी का पदाधिकारी हैं, इसके पिता भी गांव में सरपंच हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं । प्रथम दृष्टया में किसी लेनदेन में हत्या किये जाने की बात सामने आ रही हैं।