बोरवेल के गड्ढे मे गिरे गूड्डू को सुरक्षित बाहर निकाला

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

सीकर/ अशफाक कायमखानी।जिले के खाटूश्याम थाना क्षेत्र के लिखमा का बास में गुरुवार से बोरवेल (borewell) में फंसे चार वर्षीय मासूम रविन्द्र उर्फ गुड्डू को आज शाम रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार गुड्‌डू स्वस्थ्य है और उसे मेडिकल जांच के लिए खाटूश्याम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले बच्चे को बाहर निकालते ही उसकी मां ने उसे गोद में ले लिया और उसे बार-बार दुलारती रही। बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रात से ही लगी हुई थी।

जब बच्चे को सीधे बोरवेल से निकालने के प्रयास सफल नहीं होने पर बोरवेल के पास करीब 55 फुट गहरी सुरंग खोदकर बच्चे के पास पहुंचा गया और बचाव दल ने उbस सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

उल्लेखनीय है कि लिखता का बास की बिजारणियां की ढ़ाणी में गुरुवार को अपराह्न तीन-चार बजे खेलते समय गुड्डू घर के पास बनी बोरवेल में गिर गया था।

कुल मिलाकर यह है कि चार वर्षीय बच्चे गूड्डू के बोरवेल मे गिरने की खबर के तूरंत बाद जिला प्रशासन, व स्थानीय प्रशासन सहित दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य पर नजर रखी।

रेस्क्यू टीम द्वारा बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने पर चारो तरफ खुशी का माहोल देखा जा रहा हैः

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.