Bully Buy App : उत्तराखण्ड के रुद्रपुर जनपद की एक युवती को मुंबई पुलिस ने बुली बाई ऐप (Bully Buy App ) के माध्यम से टि्वटर (Twitter) पर महिलाओं की बोली लगाने के मामले में मंगलवार को हिरासत में लिया है।
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली के आदर्श कॉलोनी निवासी 18 वर्षीया युवती रचना सिंह (बदला हुआ नाम) को मुंबई पुलिस द्वारा वेस्ट साइबर थाना (West Cyber Thana) में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि युवती का ट्रांज़िट रिमांड (transit remand) लेकर मुंबई पुलिस उसे अपनी सुरक्षा में ले गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि एक जनवरी को उक्त युवती द्वारा सम्प्रदाय विशेष की महिला के सम्बन्ध में आपत्तिजनक टिप्पणी ट्विटर पर बुली बाई ऐप के माध्यम से पोस्ट की गई थी। इस संबंध में युवती से पूछताछ में पता चला कि उसके पिता स्थानीय एक कम्पनी में कार्यरत थे। आरोपी युवती के माता-पिता का निधन हो चुका है। वह अपनी तीन बहन और एक भाई के साथ रहती है।
पुलिस के अनुसार, रचना सिंह की ट्विटर पर एक नेपाली लड़के जीयू की दोस्ती हुई, जिसने उसे टि्वटर पर अपना खुद का अकाउंट छोड़कर फेक अकाउंट बनाने को कहा तथा उसका लॉगइन आईडी उससे मांग लिया।
अब रचना सिंह ने अपना नाम बदलकर ट्विटर पर दूसरा अकाउंट बना लिया। उक्त अकाउंट के माध्यम से बुल्ली बाई एप में सम्प्रदाय विशेष महिलाओं की बोली की कार्रवाई की गई। इस प्रकरण में बैंगलोर से विशाल (उम्र 21 वर्ष) नामक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।