भरतपुर ब्रेकिंग
भरतपुर (राजेन्द्र जती)। दहेज हत्या के आरोपी पति और ससुर को सुनाई आजीवन कारावास की सजा। और ₹10000 का लगाया अर्थदंड वर्ष 2013 में सेवर थाना इलाके के विशदा गांव में हुआ था मामला ।ट्रायल के दौरान 34 दस्तावेज और 19 गवाह किए गए थे पेश तत्कालीन भरतपुर पुलिस में रही महिला थानाधिकारी जया कुमारी ने की थी मामले की तफ्तीश ।अपर लोक अभियोजक नरेश सेन ने दी जानकारी ।