भीलवाड़ा/ जिले के करेड़ा कस्बे में एक कांग्रेस नेता और व्यापारी की आज लिफ्ट में गर्दन फंस जाने से मौत हो गई ।
जिले के करेड़ा कस्बे में रहने वाले सैमसंग तवर के पुत्र तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष झंवर( 32) बस स्टैंड पर 4 मंजिला बिल्डिंग में मेडिकल और जनरल स्टोर की दुकान है मनीष आज सामान लेने के लिए लिफ्ट से तीसरी मंजिल पर गया था ।
जहां अचानक लिफ्ट के फेल हो जाने से उसकी गर्दन फस गई मनीष की आवाज सुनकर उसकी दुकान के नौकर और आसपास के लोग भी पाकर मौके पर पहुंचे सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन मनीष को बचाया नहीं जा सका।