टोंक। सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल डाइट रोड टोंक ( St. Joseph’s School) में सभी कक्षाओं के परिणमों के उदघोषण के साथ एडटेक कम्पनी नेक्स्ट एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड ( Next Education Private Limited) के साथ की गई साझेदारी का भी उद्घाटन किया गया। सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी चांसलर सुनील शर्मा ने सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित नेक्स्ट एजुकेशन के साथ एकेडमिक पार्टनरशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि सेंट जोसेफ स्कूल टोंक जैसे छोटे से शहर में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है ।
यह अपने आप में काबिले तारीफ है। समारोह में अध्यक्षता करते हुए मदरसा बोर्ड राजस्थान के सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सऊद सईदी ने कहा की सेंट जोसेफ का यह अनूठा प्रयास है, जिससे यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की बच्चियों ने सरस्वती वंदना के साथ की।
स्कूल की ही अध्यापिका द्वारा रिकोडेड राजस्थानी गीत पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। संस्था निदेशक गोवर्धन हीरोनी ने एकेडमिक पार्टनरशिप को विस्तार से समझाया और उन्होंने बताया कि बच्चों को ना केवल एकेडमिक एक्सीलेंस से रूबरू होना पड़ेगा। बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी उन्हें पारंगत होने का मौका मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के चेयरमैन अली अहमद ने सेंट जोसेफ द्वारा किए जा रहे नवाचार की प्रशंसा की और उन्होंने बताया की टोंक जिले का सेंट जोसेफ एकमात्र स्कूल है जिसने राजस्थान के बोर्ड परीक्षा परिणाम में तीन बार राजस्थान टॉप किया है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पंचायत समिति प्रधान सुनीता फागणा उपस्थित रहीे।
इसके अलावा इंटरनेशनल बोर्ड की इंडिया हेड दीपिका बालियान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने सेंट जोसेफ द्वारा आगामी सत्र से इंटरनेशनल बोर्ड प्रारंभ करने की घोषणा की जो जिले के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा।
प्रोफेसर आरडी गुर्जर भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नेक्स्ट एजुकेशन चीफ एकेडमिक ऑफिसर शिवानी सिंह ने नेक्स्ट एजुकेशन द्वारा एकेडमिक क्षेत्र में क्या क्या तरीके अपनाए जाएंगे उनका खुलासा किया। नेक्स्ट एजुकेशन के प्रतिनिधि शंकर प्रसाद ने विभिन्न लेैब के प्रदर्शन से समस्त उपस्थित जनों को अवगत कराया। अंत में सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हुमा खान ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।