टोंक में रंगोली, शहनाई वादन एवं देशभक्ति गीतों ने किया भाव विभोर

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। राजस्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घंटाघर, पटेल सर्किल, इन्दिरा सर्किल पर राजस्थान की संस्कृति एवं कला से संबंधित रंगोली बनाई गई।

Rangoli, shehnai playing and patriotic songs enthralled the people in Tonk

महिला सुपरवाइजर शगुफ्ता खान के निर्देशन में आंगनबाडी कार्यकर्ता हेमलता, हंसा कुमावत, सीमा कुमावत, संगीता कुमावत, राधा सैन, संतरा सैन, देवकी वैष्णव, वन्दना शर्मा, मनोहर सैनी, तुलसी, अनीता सैनी,  शिमला सैनी, उर्मिला, मुन्नी, शिवलता द्वारा बनाई गई रंगोली की ओर शहरवासियों का ध्यान आकृष्ट हुआ। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर लोक कलाकारों द्वारा शहनाई वादन एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति गीतों ने लोगों को भाव विभोर कर दिया।

Rangoli, shehnai playing and patriotic songs enthralled the people in Tonk
राजस्थान दिवस के तहत बुधवार को रन फॉर राजस्थान प्रातः 6ः30 बजे नेहरू पार्क सवाई माधोपुर चौराहा से प्रारम्भ होकर बड़ा कुआं, सुभाष बाजार से होते हुए सूचना केन्द्र कलेक्ट्रेट,टोंक तक आयोजित की जाएगी। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, राजस्थान पुलिस, आरएसी नवी बटालियन के जवान, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, एनसीसी, अपनी भागीदारी निभाऐंगे।

इसके पश्चात प्रातः 11 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,टोंक में राजस्थान व टोंक जिले की कला, संस्कृति व राज्य सरकार की नवीनतम योजनाओं से संबंधित चित्र एवं कला का प्रदर्शन कलाप्रेमियों द्वारा किया जाएगा। शाम को 7 बजे कृषि ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या के साथ राजस्थान उत्सव का समापन होगा। सांस्कृतिक संध्या में लोक एवं अन्य कलाकारों द्वारा राजस्थान की संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाऐंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/