टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार बीसलपुर बांध क्षेत्र में अवैध मत्स्यखेट निरीक्षण (fisheries department) के दौरान मय स्टॉफ तथा पुलिस थाना देवली से आवश्यक पुलिस मदद प्राप्त कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान बांध क्षेत्र के तितरिया, रतनपुरा, नासिरदा में लगभग 150 किलो जाल एवं तीन नावें पकडी जाकर नष्ट की गई।
जिला मत्स्य अधिकारी राकेश देव ने बताया कि बांध क्षेत्र में अवैध मत्स्यखेट की रोकथाम के लिए मत्स्य विभाग द्वारा पुलिस इमदाद प्राप्त कर निरंतर चेकिंग की जा रही है।