उनियारा नगरपालिका में वार्षिक निविदा प्रक्रिया की खबर कवरेज करने के दौरान एक जने द्वारा मीडियाकर्मी का मोबाईल छीनकर बदसलूकी करने का मामला,एक गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

टोंक/उनियारा । जिले के उनियारा थाना क्षेत्र के शहर नगरपालिका उनियारा में गुरुवार को वार्षिक निविदा प्रक्रिया के दौरान अनियमितता व भ्रष्टाचार की सूचना पर खबर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार का एक जने द्वारा मोबाईल फोन छीनकर बदसलूकी व मारपीट के प्रयास का मामला सामने आया है।

During the news coverage of the annual tender process in Uniara Municipality
उनियारा थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा व राजस्थान पत्रिका उनियारा के पीड़ित परिवादी पत्रकार महेंद्र मेरूठा से गुरूवार देर शाम को मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2022 की दोपहर 2:51 बजे बजे प्रार्थी पत्रकार उनियारा नगरपालिका में वार्षिक निविदा में अनियमितता व भ्रष्टाचार कि गुप्त सूचना मिलने पर खबर कवरेज करने के लिए नगरपालिका कार्यालय पहुंचा।

During the news coverage of the annual tender process in Uniara Municipality

इस दौरान मोबाईल कैमरा से खबर के लिए फोटो व वीडियो बनाते समय कुछ लोगों के इशारे पर एक युवक आया, जिसने पीले कलर की शर्ट पहन रखी थी और थोड़ा मोटा व कद में ठिगना कद का था, उसके साथ दो अन्य और लड़के भी थे। जिनकी पहचान भी नगरपालिका के सीसीटीवी कैमरों में केद है।

प्रार्थी पत्रकार के साथ वारदात कर मोबाईल फोन छीनकर ले जाने वाले आरोपियों के नाम नहीं जानता तथा सामने आने पर प्रार्थी पत्रकार उन्हें पहचान सकता है। आरोपियों ने मोबाईल फोन से साक्ष्य मिटाने की नियत से मोबाईल फोन को एक कमरे में ले गए, उसके थोड़ी देर बाद कुछ लोगों द्वारा प्रार्थी पत्रकार का मोबाईल फोन लौटा दिया गया।

जिस पर घटना की जानकारी से प्रार्थी पत्रकार ने तुरन्त उनियारा थाना पुलिस व अपने कुछ अन्य पत्रकार साथियों को अवगत कराते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान आरोपी पक्ष के कई दिग्गज लोगों ने पुलिस थाना में मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया।

लेकिन पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन द्वारा कार्यवाही की मांग पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक सुभाष चन्द्र मिश्रा व उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान के निर्देश पर उनियारा थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा के निर्देशन में मय जाप्ता द्वारा तत्परता से फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना में लाया गया।

पुलिस उप अधीक्षक शकील अहमद भी उनियारा थाने पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद प्रार्थी पत्रकार के समक्ष आरोपी की पहचान करवाई। पहचान व सत्य तथ्यों के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी युवक छोटू महावर निवासी उनियारा को गिरफ्तार किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज मीना / मुजम्मिल सारण

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.