3 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने बुलाई सभी निवर्तमान 400 ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक
संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम और पीसीसी चीफ डोटासरा भी होंगे बैठक में शामिल
जयपुर।संगठन चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में शुरू हुई ऑफलाइन और ऑनलाइन मेंबरशिप अभियान (Digital Membership Campaign) में 15 दिन का समय बढ़ाने के बाद अब फिर से टारगेट पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
यही वजह है कि अब मेंबरशिप अभियान की कमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने हाथों में ली है इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने 3 अप्रैल को अपने आवास पर प्रदेश के 400 निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। 3 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से होने वाली इस बैठक में संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ब्लॉक अध्यक्षों के साथ होने वाली बैठक में राजस्थान कांग्रेस को दिए गए 50 लाख सदस्य बनाने के टारगेट को लेकर अलग-अलग टास्क देंगे।
इस दौरान पिछले 3 महीने से चल रही ऑफलाइन और ऑनलाइन मेंबरशिप अभियान की समीक्षा भी होगी कि किन किन जिलों में मेंबरशिप अभियान का ग्राफ ऊपर रहा है और किन जिलों में मेंबरशिप अभियान की सुस्त चाल रही है।
बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदेशभर से उन कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है जिन्होंने डिजिटल और ऑफ लाइन मेंबरशिप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए हैं।
ऐसे कार्यकर्ताओं का चुनाव करके लिस्ट तैयार की गई है जिन्हें बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों सम्मानित करवाया जाएगा।गौरतलब है कि कांग्रेस ऑफलाइन और ऑनलाइन मेंबरशिप अभियान अभियान की अंतिम तिथि 31 मार्च थी लेकिन उम्मीद के मुताबिक सदस्य नहीं बन पाए जाने के कारण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मेंबरशिप अभियान मैं 15 दिन का समय बढ़ाते हुए 15 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया है।