जयपुर। कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए शुरू की गई कांग्रेस डिजिटल मेंबरशिप अभियान की शुरुआत भले ही धीमी हो लेकिन विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद अभियान ने गति पकड़ ली है। मंत्री-विधायक और आम कार्यकर्ता भी कांग्रेस डिजिटल मेंबरशिप अभियान पर पूरा फोकस किए हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सहित मंत्री-विधायक लगातार कांग्रेस मेंबरशिप अभियान में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर जोर दे रहे हैं। हालांकि 3 मार्च तक के जो आंकड़े सामने आए हैं वो काफी चौंकाने वाले हैं।
31 मार्च तक चित्तौड़गढ़-सिकराय ने बाजी मारी
दिलचस्प बात यह है कि 31 मार्च तक के जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनमें 126 फ़ीसदी टारगेट हासिल करके चित्तौड़गढ़ पहले स्थान पर है, जबकि सिकराय 103 फ़ीसदी टारगेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
अलवर ग्रामीण 98 फ़ीसदी टारगेट पूरा करके तीसरे स्थान पर है। नीम का थाना 94 फ़ीसदी टारगेट पूरा करके चौथे स्थान पर है और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ 90 फ़ीसदी टारगेट पूरा करके पांचवें स्थान पर है।
मंत्रियों में ममता भूपेश पहले नंबर पर
वहीं सिकराय से विधायक और गहलोत सरकार में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश डिजिटल मेंबरशिप अभियान में टारगेट पूरा करने के मामले में सभी मंत्रियों में पहले स्थान पर हैं। गहलोत सरकार के तमाम कैबिनेट और राज्य मंत्रियों में ममता भूपेश पहले नंबर पर और अलवर ग्रामीण से विधायक और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली टारगेट पूरा करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। बड़ी बात यह है कि जयपुर के सिविल लाइं, से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इस मामले में पिछड़ गए हैं और वह 16 वीं रैंक पर है।
170 विधानसभा क्षेत्रों में 22 फ़ीसदी से कम लक्ष्य
बड़ी बात यह है कि 31 दिसंबर तक केवल 30 ही विधानसभा क्षेत्रों में 22 फ़ीसदी तक टारगेट पहुंचा है इस लिहाज से 170 विधानसभा क्षेत्रों में 22 या इससे कम लक्ष्य हासिल हो पाया है।
15 अप्रैल तक चलेगा अभियान
कांग्रेस का डिजिटल और ऑफलाइन अभियान अब 15 अप्रैल तक चलेगा। 15 अप्रैल तक राजस्थान कांग्रेस को जो 50 लाख का टारगेट दिया गया है, उसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे में अब जिम्मेदारी ब्लॉक अध्यक्षों को भी दी गई है और इसी सिलसिले में कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक करने वाले हैं।