टोंक जिले में पेयजल व्यवस्था से जुडे सभी विभागीय अधिकारियों के दूरभाष नम्बर जारी

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
File Photo

टोंक। संभागीय आयुक्त अजमेर एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गर्मी के मौसम में आमजन को पेयजल समस्याओं एवं व्यवस्थाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देष दिए गए थे। टोंक जिले में पेयजल व्यवस्था से जुडे सभी विभागीय अधिकारियों के दूरभाष नम्बर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,टोंक द्वारा जारी किए गए है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीषाषी अभियंता कालूराम मीणा ने बताया कि पेयजल समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आमजन अधीक्षण अभियंता वृत टोंक राजसिंह चौधरी 9414031727, अधिषाषी अभियंता एवं तकनीकी सहायक वृत टोंक मोहनलाल मीणा 8107044060, अधिषाषी अभियंता खण्ड टोंक कालूराम मीणा 8279108409, अधिषाषी अभियंता खण्ड मालपुरा कोमल सिंह सिनसिनवार 9414704244,

सहायक अभियंता उपखण्ड उनियारा ऋषिकेष मीणा 8279108418, सहायक अभियंता वृत टोंक पिताम्बर मीणा 9414334015, सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायक खण्ड टोंक राकेष उपाध्याय 9414045023, सहायक अभियंता जिला उपखण्ड टोंक धीरज मीणा 9964303309, सहायक अभियंता उपखण्ड देवली दिनेष कुमार मीणा 8279108419,

सहायक अभियंता उपखण्ड निवाई नितीन जैन 8279108437, सहायक अभियंता उपखण्ड टोडारायसिंह प्रांषु विजयवर्गीय 8112209708, सहायक अभियंता नगर उपखण्ड टोंक सुमन खजोतिया 7296984896, सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायक खण्ड मालपुरा ज्योति चौधरी 8094130002 एवं सहायक अभियंता खण्ड मालपुरा नन्दकिषोर मीणा के दूरभाष नम्बर 9799423924 है।

इसी प्रकार कनिष्ठ अभियंता नगर उपखण्ड टोंक मोहित खिंची के दूरभाष नम्बर 8949354375, कनिष्ठ अभियंता नगर उपखण्ड टोंक दिक्षा गोयल 7014694570, कनिष्ठ अभियंता जिला उपखण्ड टोंक पूरणमल बैरवा 8107222880, कनिष्ठ अभियंता जिला उपखण्ड टोंक गौरव सामरिया 9602499266, कनिष्ठ अभियंता उपखण्ड देवली परमेष्वर तेली 8279108434, कनिष्ठ अभियंता उपखण्ड उनियारा हरकेष मीणा 9530117400, कनिष्ठ अभियंता उपखण्ड उनियारा सीता मीणा 8279108430,

कनिष्ठ अभियंता उपखण्ड मालपुरा युधीस्ठर मीणा 9414837766, कनिष्ठ अभियंता अनुभाग डिग्गी उपखण्ड मालपुरा सुनिता चौधरी 8279108439, कनिष्ठ अभियंता उपखण्ड मालपुरा तारा स्वामी 9610152242, कनिष्ठ अभियंता उपखण्ड टोडारायसिंह ब्रजगोपाल मीणा 9414175905, कनिष्ठ अभियंता उपखण्ड निवाई वैद्य देवषिष 9571166937 एवं कनिष्ठ अभियंता उपखण्ड निवाई अषीष शर्मा के दूरभाष नम्बर 9772525587 है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/