भरतपुर । पंजाब के जालंधर शहर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ गिर्राज जी की परिक्रमा के दौरान मंदिर मार्ग स्थित एक मंदिर में दुष्कर्म करने के मामले में थाना सदर डीग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी पुजारी संदल नाथ पुत्र घनश्याम जोगी निवासी होलीगेट जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना सदर डीग अंतर्गत पूंछरी का लौठा मंदिर में पुजारी है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार को जनता कॉलोनी थाना नंबर 1 जिला जालंधर पंजाब निवासी एक नाबालिग बालिका ने थाना सदर डीग पर पूंछरी का लौठा मंदिर, पूंछरी के विरुद्ध गिर्राज जी की परिक्रमा के दौरान रात में मंदिर परिसर में दुष्कर्म करने का एक मामला दर्ज कराया था।
रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट व आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सदर डीग गणपत राम द्वारा शुरू किया गया। जिन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी पुजारी संदल नाथ जोगी को गिरफ्तार कर लिया है।