नई दिल्ली/ कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर से आमजन ने थोड़ी राहत ली थी और आमजन में दिनचर्या पटरी पर आने लगी लेकिन इसी बीच कोरोनावायरस के नए वेरिएंटXE ने भारत में दस्तक दे दी है और विशेषज्ञों के अनुसार भारत में चौथी लहर की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।
कोरोनावायरस के नए वेरिएंटXE ने भारत के 2 राज्यों गुजरात और मुंबई में दस्तक दे दी है बीएमसी ने मुंबई में फिर से XE वैरीएट से संक्रमित रोगी मिलने का दावा किया है तो गुजरात में भी एक शख्स की रिपोर्ट नए वायरस के लिए पॉजिटिव आई है । प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 नया वैरीएट काफी संक्रामक है और काफी तेजी के साथ फैलता है।
XE ओमिक्रोन के 2 सब लीनेज BA.1 औरBA.2 का रीकाॅम्बिनेट स्ट्रेन है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैरिंट को कोरोना के BA.2 वैरिंट की तुलना मैं 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक बताया है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि XE वैरीएट हल्का प्रतीत होता है ।भारत में चौथी ले रहा शख्स ला सकता है।
विशेषज्ञ के अनुसार अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि XE वैरीअंट के लक्षण पहले से मौजूद वैरीएट से अलग है । विशेषज्ञ ओ ने अभी तक जो लक्षण बताएं हैं वह इस प्रकार हैं।
थकान सुस्ती बुखार सिर दर्द शरीर में दर्द घबराहट हार्ड संबंधी परेशानी हो सकती है ।