महावीर व अंबेडकर जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नज़र,

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। महावीर व अंबेडकर जयंती के अवसर पर टोंक शहर में गुरुवार को निकलने वाली शोभायात्राओं के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़ें इन्तज़ाम किए है। इसके तहत आज शाम करीब 7 बजे टोंक सीओ सालेह मोहम्मद व कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने रूट मार्च निकाला। सीओ सालेह मोहम्मद ने पुलिस जवानों के साथ शहर के कई इलाकों में पैदल घुमकर जायज़ा लिया। टोंक पुलिस सीओ सालेह मोहम्मद ने बताया कि गुरुवार को महावीर जयंती पर तीन व अंबेडकर जयंती पर शोभायात्राए निकाली जाएगी। ये शोभायात्राए तय रुट पर ही निकाली जाएंगी। महावीर जयंती के लिए तीन यात्राएं निकलेंगी। जो सुबह साढ़े 10 बजे तक घंटाघर आकर इकट्ठा होंगी। जो पुरानी टोंक व नसियां से होते हुए निकाली जाएगी। अम्बेडकर जयंती की शोभायात्रा पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के बैरवा धर्मशाला निकलेगी,जो धन्नातालाई से होते हुए बड़ा कुआं व घंटाघर जाएगी। और घंटाघर पर माल्यार्पण कर स्टेडियम में जाएगी। जुलूस में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसके लिए पुलिस ने कड़ें इन्तज़ाम करते हुए है। महावीर जयंती यात्रा के लिए एक एक प्रभारी अधिकारी के साथ प्रयाप्त जाब्ता लगाया गया है। इसी तरह अंबेडकर जयंती यात्रा के लिए दो इंस्पेक्टर के साथ पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहेगा। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। ड्रोन से भी नज़र रखी जायेगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।