पीपलू (ओपी शर्मा)। बरोनी थाना क्षैत्र मे अलग अलग गांवों मे बिजली के कंरट से दो व्यक्तियों की मौत हो गई बरोनी एस .आई सीताराम गुर्जर ने बताया बुधवार शाम को ग्राम हाडीकला मे शादी समारोह मे राजाराम पुत्र लटूर नाथ उम्र 22वर्ष निवासी नाथान मण्डी रसोडा थाना लवाजमा डूंगर जिला सवाईमाधोपुर शादी मे आया था जिसके बिजली का कंरट आ गया ।
जिससे उस की मौत हो गई। वही ग्राम चिरोंज मे एक किसान की कंरट लगने से मौके पर ही मौत हो गई ।चिरोंज निवासी सत्यनारायण पुत्र सुखदेव जाट उम्र 53 वर्ष निवासी चिरोंज थाना बरोंनी गुरुवार सुबह 5बजें खेत पर रजकें को पानी पिलाने गया था।
जो काफी समय गुजर जाने पर भी घर नहीं लोटा तो परिजन खेत पर देखनें गये जिन्हें बिजली की मोटर के पास सत्यनारायण मृत मिला जिसकी सुंचना बरोनीं पुलिस को दी गई पुलिस ने मौका पर्चा बनाकर सहादत अस्पताल मे दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर गुरुवार को शव परिजनों के सुफूर्द किया।
dainikreporters