भीलवाड़ा / श्री रामजन्मभूमि मंदिर के लिए लाखों रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी जिसके कारण ही आज हम भव्य मंदिर निर्माण का काम देख पा रहे, सभी रामभक्तों को कोटि कोटि नमन करते है यह स्मरण शहीद चौक स्थित रामभक्तों के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, विश्व हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जुगलकिशोर जी भाई साहेब ने व्यक्त किये.
शहीद चौक व्यापार मंडल के महेश सांखला ने बताया की संघ प्रचारक दो दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास में शहीद चौक पधारें व्यापार मंडल की और से संघ प्रचारक जी का भगवा दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया, इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त पदाधिकारी बद्रीलाल सोमानी, पूर्व भाजपा भीलवाड़ा नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल स्वर्णकार, पार्षद मधु शर्मा, गोविंद सेन, सत्यनारायण श्रोत्रिय, कन्हैया लाल सेन सहित कई रामभक्त उपस्थित थे!स्मरण रहे श्री रामजन्मभूमि मंदिर आंदोलन के समय 12 मार्च 1991 को शहीद चौक में पुलिस गोली से रतन लाल सेन, खामोर और सुरेश कुमार सेन शहीद हो गये थे ।