भीलवाड़ा / जिला कलक्टर आशीष मोदी ने शनिवार को गुलाबपुरा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में नरेगा के तहत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया और प्रगति की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने गुलाबपुरा में चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण किया
जिला कलेक्टर आशीष मोदी हुरडा ग्राम पंचायत में चारागाह क्षेत्र में नरेगा कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कार्य स्थल पर कार्य करते श्रमिको से बातचीत की और जॉब कार्ड देखे। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और हाजिरी रजिस्टर का भी अवलोकन किया। मोदी ने मौके पर मौजूद उपखण्ड अधिकारी विकास मोहन भाटी को जॉब कार्डों का अपडेशन करवाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कलक्टर मोदी ने गुलाबपुरा में राज्य सरकार द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि कोरोना के बाद लोगों के स्वास्थ्य के साथ, आर्थिक स्थिति और बच्चों की शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। हमें खुद के साथ परिवार को भी स्वस्थ रखना है।
साथ ही आम लोगों को जानकारी दी कि बजट घोषणा में चिरंजीवी योजना में निशुल्क इलाज की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है। उन्होंने लोगों से राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का भी आह्वान किया। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में गरीब से गरीब व्यक्ति भी बड़े से बड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज प्राप्त कर रहे है।
योजना के तहत जनाधार को ई मित्र ले जाकर ₹850 सालाना में पूरे परिवार का दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकार द्वारा किया जाता है। इसमें छोटी बीमारियों से लेकर किडनी और घुटने ट्रांसप्लांट की बड़ी बीमारियों का भी मुफ्त इलाज किया जाता है।
इस दौरान पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, गुलाबपुरा नगर पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत सिंह, सीएमएचओ मुस्ताक खान, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी आदि मौजूद रहे।