हिण्डौन सिटी । राजस्थान मैं बसों मैं करंट दौड की घटनाए कम नहीं हो रही है आज झारेड़ा गांव के पास रविवार को यात्रियों से ओवरलोड एक बस में बिजली करंट दौड गया। जिससे करीब एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।हताहत हुए सभी लोगों को हिण्डौन सिटी के सामान्य चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है । । जानकारी के अनुसार कोंडर गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हिण्डौन के अलीपुरा गांव से करीब 100 से अधिक लोग एक ही बस में अन्दर व छत पर बैठकर जा रहे थे। झारेड़ा गांव के पास बस रास्ते में नीचे झूल रहे बिजली के तारों के नीचे से निकली। इस दौरान बस की छत पर बैठे लोगों को बिजली का तार छू गया, जिससे बस में करंट दौड गया. बस की छत पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग करंट से झुलस गए। बस में करंट की सूचना पर अस्पताल में अफरातफरी मच गई. बाद में चिकित्सकों की टीम ने उनका उपचार शुरू किया। सूचना पर हिण्डौन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।