पाटीदार समाज के कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री, 90 लाख लोगों को मिल रही है पेंशन

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। डूंगरपुर के सागवाड़ा के ज्ञानपुरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज गुजराती पाटीदार समाज के महासम्मेलन को संबोधित करके गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पाटीदार समाज को साधने का प्रयास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाटीदार समाज के सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में आज 90 लाख लोगों को पेंशन मिल रही है और 60 लाख किसानों का बिल शून्य हो गया है।

सीएम ने कहा कि राजस्थान देश में पहला प्रदेश बन गया जिसमें किसानों के हित में अलग से कृषि बजट को पेश कर पिछले बजट से दोगुना बजट रखा है जिसमें 89 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार ने लगभग 22 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है। किसान मित्र योजना लागू कर किसानों को बड़ी राहत दी है और दूध उत्पादकों को सब्सिडी देकर पशुपालकों को लाभान्वित किया गया है साथ ही बेणेश्वर धाम सहित कई महत्वपूर्ण विकास के काम हो रहे हैं।

सभी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य

सीएम गहलोत ने महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है इसलिए हम सभी को मिलकर प्रदेश में अमन-चैन कायम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी शांति होगी अमन होगा वही विकास संभव है। अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश की बालिका क्षेत्र में लगातार बढ़ोतरी हो रही है हम मिलकर शिक्षा के क्षेत्र को और मजबूत करना होगा।

जन कल्याणकारी योजनाओं से करे लाभान्वित

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। कर्मचारियों से अपेक्षा है की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर लाभान्वित करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थितियों में भी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है कोई भूखा न सोए संकल्प के साथ हर जरूरतमंद तक खाद्य सामग्री और आर्थिक सहयोग पहुंचाया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सागवाड़ा में पाटीदार समाज की ओर से निर्मित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करके प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की।

सम्मेलन को जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी और जनजाति राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक गणेश घोगरा भी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/