एन्टी करप्शन फाउन्डेशन आप इण्डिया की टीम ने की टोंक एसीबी ASP राजेश आर्य से मुलाकात

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशासनिक शाखा एवं राजस्थान प्रभारी मुकेश सैन बड़ेखनिया टोंक पहुँचे। यहाँ उनके नेतृत्व में जिला टोंक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ एसीबी टोंक के एएसपी राजेश आर्य से मुलाकात कर गुलदस्ता एवं माल्यार्पण किया। किया गया। टोंक एसीबी कार्यलय में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के कार्यों एवं कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई।

टोंक कार्यकारिणी के मीडिया प्रभारी केशव राज ने बताया कि आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे जागरूक करना हैं। इसके लिए प्रदेश प्रभारी मुकेश सैन बड़ेखनिया के निर्देशानुसार जल्द ही टोंक एवं दूनी कार्यकारिणी द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक अभियान चलाया जाएगा।जिसमे टोंक जिला टीम एसीबी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तत्पर हैं। इस मौके पर प्रह्लाद माली जिला निदेशक, केशव राज जिला मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।