हजारों मछलियां मर गई और और दुर्गंध फैल गई क्षेत्र मैं
भरतपुर(राजेन्द्र जती )। कामां भगवान श्रीकृष्ण की क्रीडा स्थलीय और 84 तीर्थों का राजा तीर्थराज विमल कुंड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है तीर्थराज विमल कुंड में हजारों मछलियां मर गई और और दुर्गंध फैल गई है और कोई भी महामारी फैल सकती है लेकिन स्थानीय प्रशासन अभी गहरी नींद में सोया हुआ है।
कामां गंगा दशहरा के पर्व पर कई हजारों श्रद्धालुओं द्वारा तीर्थराज विमल कुंड पर स्नान करने के बाद अगले ही दिन उनमें लाखों की संख्या में मछलियां मर गई जिस कारण विमल कुंड का वातावरण दूषित हो गया इससे विमल कुंड पर स्थित साधु संत एवं यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मंदिरों में पूजा अर्चना करने में परेशानी हो रही है। मछलियां मरने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई ।
लेकिन स्थानीय प्रशासन में अभी इस ओर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिसे लेकर विमल कुंड सेवा समिति के पदाधिकारियों गोविंद गुर्जर के नेतृत्व में डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष जवाहर सिंह बेडम को ज्ञापन देकर मरी मछलियां निकलवाने की मांग की जिस पर बैडम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उपखंड अधिकारी सुरेश यादव को मौके पर बुलाकर शीघ्र मारी मछलियों को निकलवाने हेतु निर्देशित किया किया शीघ्र ही मछलियों को नहीं निकलवाया गया कोई भी महामारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है।
https://youtu.be/24k_Lko3pnc