आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने हरिद्वार , ऋषिकेश रेलवे स्टेशन सहित धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

देहरादून/ आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने हरिद्वार और ऋषिकेश सहित छह स्टेशनों जब कुछ धार्मिक स्थलों को बम से उड़ा देने की धमकी बरा एक पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक को भेजने के बाद से रेलवे प्रशासन और सरकार में खलबली मच गई है सभी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।

उत्तराखण्ड के रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है।  जिसमें 21 मई को लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत कई रेलवे स्टेशनों के अलावा हरिद्वार और अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। बताया गया है कि पत्र में टार्गेट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम भी है। पत्र मिलने से हरिद्वार से नजीवाबाद तक खलबली मच गई है। पुलिस पत्र भेजने वाले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

इस धमकी भरी चिट्ठी की खबर मिलते ही देहरादून से लेकर हरिद्वार और नज़ीबाबाद तक स्टेशनों की सतर्कता बढ़ा दी गई

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम