पीपलू (ओपी शर्मा) । टोंक एसीबी ने सोमवार को पीपलू थानाअधिकारी हरिनारायण मीणा व दलाल भंवर लाल को 20हजार की रिश्वत लेते रगें हाथों गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है एसीबी ने बताया परिवादी ने बजरी परिवहन को निरन्तर चलने देने के लिए मासिक बन्दी को लेकर शिकायत की गई थी जिसमे दलाल भंवर लाल द्वारा 40हजार रुपये की मांग कर परेशान किया जा रहा था इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर टोंक एएसपी राजेश आर्य ने टीम के साथ कार्यवाही करते हुंए 20हजार रुपये की रिश्रत लेते थानाअधिकारी व दलाल को रगें हाथों गिरफ्तार किया गया एएसपी ने बताया आरोपियों के आवास व ठिकानों पर तलाश जारी है ।
रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढा थानाअधिकारी व दलाल

[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.